आवश्यक दिशा निर्देश :- (1) अगर आप चेक भेज रहे हैं तो कृपया "परोपकारिणी सभा अजमेर" (PAROPKARINI SABHA AJMER) के नाम भेजें। (2) 500 रु. से अधिक दान की रसीद ही डाक से भेजी जाती है। अगर आप अपना Whatsapp नंबर दें तो रसीद की फोटो प्रति आप तक भेजी जा सकेगी। (3) धनराशि भेजने के साथ यह जानकारी सभा कार्यालय में (फोन या डाक द्वारा) अवश्य दे दें कि यह दान "किस कार्य के लिए" दिया गया है। (4). इस संस्था के सभी कार्य दान पर ही निर्भर हैं, अतः आपका दान अत्यंत महत्वपूर्ण है।
आप धनराशि चेक, ड्राफ्ट या ऑनलाइन भी भेज सकते हैं - खाताधारक- परोपकारिणी सभा, अजमेर
(1) बैंक (बचत खाता)- 091104000057530 IDBI Bank, पावर हाउस के सामने, जयपुर रोड, अजमेर IFSC-IBKL0000091 (2) बैंक (बचत खाता)- 10158172715, भारतीय स्टेट बैंक, डिग्गी बाजार, अजमेर, IFSC-SBIN0007959
धनराशि भेजने के बाद पत्र या फोन से सूचना अवश्य दे दें:- पता- परोपकारिणी सभा, दयानन्द आश्रम, केसरगंज, अजमेर- 305001 (रविवार अवकाश) Ph. 0145 - 2460164
महत्त्वपूर्ण सूचना :-
वैदिक पुस्तकालय से पुस्तक खरीदने के लिए अलग बैंक खाता है :-
खाताधारक का नाम- वैदिक पुस्तकालय, अजमेर।, बैंक- पंजाब नेशनल बैंक, कचहरी रोड, अजमेर। बचत खाता (Saving) संख्या- 0008000100067176 IFSC Code- PUNB0000800